Anurag Asati Classes

Anurag Asati Classes

MP Board 9th and 11th Exam Time Table 2022 म.प्र. बोर्ड 9वीं और 11वीं टाइम टेबल 2022

MP Board 9th 11th Exam Time Table 2022 आ गया – छात्रों के लिए खुशखबरी, छात्रों की हो गई बल्ले बल्ले

म.प्र. बोर्ड 9वीं और 11वीं टाइम टेबल 2022 जारी

शैक्षणिक सत्र 2021 22 की कक्षा नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाए राज्य स्तर से कक्षा नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु माध्यम वार उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची उपलब्ध है प्रश्न पत्र मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।


शहर प्रतिनिधि भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने एमपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के टाइम टेबल से आयोजित की जाएंगी टाइम टेबल के 24 मार्च, गुरुवार हिन्दी 8:30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होंगी। कोरोना जांच के लिए सभी विद्यार्थियों परीक्षा केंद्र में आधा घंटे पहले उपस्थित होना पड़ेगा।

join



निर्देश:-

1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

2. परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी परिक्षार्थियों को अपने नाक, मुँह को मास्क / नकाब / कपड़े से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रख सकेंगें।

3. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार न हों। परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आयें।

5. सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। 

6. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:20 पर ) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:25 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें। 

7. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न है। 


चैनल पर आपको हमेशा की तरह पेपर उपलब्ध कराए जाते रहेंगे, तो आप हमारे चैनल और वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे, नई अपडेट्स आपको मिलती रहेंगी। धन्यवाद

टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़े, लिंक आपको नीचे दी गई है👇🏻👇🏻

join

Powered by Blogger.
Youtube Channel Image
Anurag Asati Classes Subscribe To watch more Education Tutorials
Subscribe