Class 9th 11th Supplementary Time Table 2022 | एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं 11 वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022 Anurag Asati Classes
Class 9th 11th Supplementary Time Table 2022 | एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं 11 वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022 Anurag Asati Classes
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के द्वारा लोक शिक्षा संचालनालय प्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 9वी और कक्षा 11 वीं की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है पूरक परीक्षा दिनांक 11 जून से प्रारंभ होकर दिनांक 20 जून 2022 तक चलेगी कक्षा 11 वीं की समय सारणी जून 2022 को आयोजित की जावेगी परीक्षा प्रातः समय 8:00 से 11:00 बजे तक रहेगा कक्षा 9वी और कक्षा 11 वीं की पूरक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र कक्षा नौवीं एवं 11वीं के समस्त विषयों के पूरक परीक्षा उम्मीदवार को आयोजित की जाएगी यह स्कूल से बता दिया जाएगा आपको की परीक्षा केंद्र कहां दिया गया है।
परीक्षा के लिए निर्देश
◾परीक्षा केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:30 बजे पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 के पश्चात किसी भी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
◾केंद्र पर सभी विद्यार्थियों को अपने नाक मुंह को मास्क नकाब कपड़े से ढक कर रखना एवं भी फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा परीक्षार्थी अपना साथ हैंड सैनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रखेंगे
◾अभिभावक अपने बच्चों को कोबिट संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बस्ती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे कभी बीमार ना हो
◾परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल को लेकर अवश्य जाएं
◾सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भली-भांति नोट कर लें परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सर्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षाएं था संवाद कार्यक्रम अनुसार संपन्न की जाएगी
◾परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व 7:50 पर छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दे दिए जाएंगे
◾समस्त के दिव्य 1 विद्यार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय पर लेखन की सुविधा प्रदान की जाएगी इस संबंध में मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 8 2022 सुलभ संदर्भ हेतु संगलन है।
परीक्षा पेपर कैसे हल करें ||
1- सभी पेपरों को हल करते समय समय का विशेष ध्यान रखें, जिससे कि कुछ बच्चों को समय का ध्यान नहीं रहता और अपनी कॉपी कंप्लीट नहीं कर पाते ||
2- पेपर को हल करते समय आपको अपनी उत्तर पुस्तिका में ज्यादा काट पीट नहीं करनी है||
3- परीक्षा का पेपर सॉल्व करते समय अगर आपको आंकिक प्रश्न हल कर रहे हैं तो उत्तर लिखते समय मात्रकों और चिन्हों का विशेष ध्यान रखें||
4- परीक्षा का पेपर सॉल्व करते समय रंग-बिरंगे पेन का उपयोग ना करें केवल काला तथा नीला पेन का प्रयोग करें||
5- परीक्षा का पेपर हल करते समय आपको जरूरत पड़ने पर नामांकित चित्र कैसे बनाएं||
6- परीक्षा 2021 को चालू करते समय जो प्रश्न आ रहे हो उस पर ज्यादा समय नष्ट ना करें सबसे पहले जो प्रश्न आता है उसे हल करें बाद में जो नहीं आता उसको भी हल कर दी||
परीक्षा की तैयारी कैसे करें -
आप पहले पिछले 5 वर्षों से रिपीट हो रहे जो प्रश्न जो कि Reduse ना किया गया हो उसे अवश्य याद करें प्रत्येक अध्याय में कम से कम आप 10/10 प्रश्नों की तैयारी करें और ध्यान देने वाली यह बात है कि यदि भविष्य में कोरोना महामारी का संकट आया तो बोर्ड परीक्षा ना हुई तो संभव है, कि आपके बोर्ड परीक्षा ना हो और इन्हीं परीक्षाओं जैसे त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, और आपका रिजल्ट बना दिया जाएगा ! अतः समस्त छात्रों से मासिक परीक्षा को मन और लगन शीलता सेलेकर इसे बोर्ड परीक्षा को दृष्टि से देखें, और यह ध्यान रखते हुए अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें यदि मासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा इसमें से आपके अच्छे परिणाम ना रहे तो बोर्ड परीक्षा में भी आपके अच्छे परिणाम नहीं रहेंगे !!
परीक्षा पेपर में कॉपी कैसे लिखें
1- अपनी उत्तर पुस्तिका के दोनों तरफ लाइन खींचे||
2- अपनी उत्तर पुस्तिका पर अपना रोल नंबर अवश्य लिखें||
उत्तर पुस्तिका पर लिखते समय काले और नीले पन का ही प्रयोग करें||
3- उत्तर पुस्तिका लिखते समय सवालों में मात्र को और चिन्हों का विशेष उपयोग करें||
4- उत्तर पुस्तिका में लिखते समय प्रत्येक 2 प्रश्नों के बीच खाली स्थान अवश्य छोड़ दें जैसे कि 5-6 लाइन लिखिए ||
🛑आदेश की पीडीएफ डाउनलोड करें 😊👇👇
परीक्षा पेपर कैसे डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र आपको शायद ही कहीं पर देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप यह चाहते हैं, कि पुराने प्रश्न पत्र आपको आसानी से मिल जाए तो प्यारे छात्रों आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि लेकर anuragasaticlasses.com वेबसाइट आपको पुराने वर्ष के परीक्षा के सभी पेपर अपडेट कर दिए जाएंगे । जहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको वेबसाइट पसंद आए तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे हमारी मेहनत भी सफल हो सके पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दी गई है ।। उस पर क्लिक करें और अपने पेपर को डाउनलोड कर ले ||