MP Board New Reduced Syllabus 2023 PDF Download |MP Board new batch 2022-23 Reduced Syllabus | एमपी बोर्ड रिडीयूज सिलेबस 2022-23 पीडीएफ़
MP Board New Reduced Syllabus 2023 PDF Download |MP Board new batch 2022-23 Reduced Syllabus | एमपी बोर्ड रिडीयूज सिलेबस 2022-23 पीडीएफ़
MP Board 9th12th Reduced Syllabus pdf download 2023
मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है l दोस्तों हाल ही में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए MP Board 9th 12th Reduced Syllabus pdf download 2023 जारी किया है l आपको बता दें कि जारी Reduced Syllabus नए सत्र 2022-23 के लिए है l तो अगर आप भी इस नए वर्ष में कक्षा 9वी, दसवीं, 11वीं या 12वीं के विद्यार्थी होंगे तो अब आपको MP Board 9th 12th Reduced Syllabus pdf download 2023 के अनुसार पढ़ाई करनी होगी l ताकि बोर्ड परीक्षा में आप बेहतरीन स्कूल कर पाए l
MP Board 9th 12th Reduced Syllabus pdf download 2023 overview
Title | MP Board 9th 12th Reduced Syllabus t pdf download 2023 |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
State | Madhya Pradesh |
Board | MP Board |
Session | 2022-23 |
Article type | Exam Pattern |
Exam type | Board exam |
Class | 9th to 12th |
Released | New Reduced Syllabus |
Official website | mpbse.nic.in |
MP Board 9th Reduced Syllabus pdf download 2023
दोस्तों नए सत्र 2022-23 में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया है l यदि आप ध्यान से ब्लूप्रिंट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस बार कक्षा नौवीं के प्रश्न पत्र 100 नंबर के ना बनाकर 75 नंबर के बनाए जाएंगे l और 22 प्रश्न पूछे जाएंगे l अन्य वेश्या के लिए प्रश्न नंबर की संख्या भी अलग-अलग है l प्रश्नों के प्रकार निम्न होंगे –
अतिलघुत्तरीय प्रश्न (2 अंक) : शब्द सीमा – अधिकतम 30 शब्द
लघुउत्तरीय प्रश्न (3 अंक) : शब्द सीमा – अधिकतम 75 शब्द
विश्लेषणात्मक प्रश्न (4 अंक) : शब्द सीमा – अधिकतम 120 शब्द
3. कठिनाई स्तर 40 प्रतिशत सरल प्रश्न, 45 प्रतिशत सामान्य प्रश्न, 15 प्रतिशत कठिन प्रश्न ।
बात करें प्रायोगिक परीक्षा की, तो कक्षा नौवीं की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं l अन्य विषय की जानकारी के लिए आप ब्लूप्रिंट पढ़ें l
MP Board 10th Reduced Syllabus pdf download 2023
दोस्तों इस बार कक्षा दसवीं के प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया गया है l कक्षा दसवीं के नए प्रश्न पत्र 75 अंकों के बनाए जाएंगे l एवं प्रायोगिक परीक्षा 25 नवंबर की होगी जिसमें प्रायोजना कार्य भी शामिल किया जाएगा l आपको बता दें कि पहले कक्षा दसवीं के प्रश्न पत्र 100 अंकों के बनाए जाते थे l लेकिन अब बोर्ड ने इसे घटाकर 75 अंक कर दिया है l जिससे स्पष्ट है कि विद्यार्थी को पास होने के लिए अब 33 अंक नहीं लाना होगा बल्कि उससे भी कम अंक लाने होंगे l
MP Board 11th Reduced Syllabus pdf download 2023
बात करें कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा की, तो 11वीं की वार्षिक परीक्षा होम एग्जाम होती है l मतलब कि अपने अपने स्तर पर ली जाती है l इस परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा का प्रश्न पत्र 80 अंकों का बनाया जाएगा, पहले जन-जन विषय के पेपर 100 अंकों के बनाए जाते थे, तो अब उन विषय के प्रश्नपत्र 80 अंकों के बनाए जाएंगे l व ऐसे विषय जिनके प्रश्न पत्र 70 अंकों के बनाए जाते थे तो उनके प्रश्न पत्र इस वर्ष भी 70 अंकों के ही बनाए जाएंगे l
MP Board 12th Reduced Syllabus pdf download 2023
दोस्तों कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड परीक्षा होती है और यह स्कूल लाइफ की सबसे आखरी परीक्षा होती है l विद्यार्थी को आगे क्या करना है यह इसी के प्रतिशत पर निर्भर करता है l जिन विषय में प्रश्न पत्र 100 अंकों के बनाए जाते थे अब उनके 80 अंकों के बनाए जाएंगे l एवं जिन विषय के प्रश्न पत्र 70 अंकों के बनाए जाते थे, उनके प्रश्न पत्र इस वर्ष भी 70 अंकों के ही बनाए जाएंगे l एवं जिन जिन विषय की प्रायोगिक परीक्षा होनी है, तो उन्हें 80 अंक वाले प्रश्न पत्रों में 20 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी एवं 70 अंक वाले प्रश्न पत्र के प्रायोगिक परीक्षा 30 अंकों की होगी l