Anurag Asati Classes

Anurag Asati Classes

9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को त्रैमासिक परीक्षा 2022 के लिए भी देना होगा शुल्क | MP Board Trimasik Pariksha 2022 : आ गई नई खबर, जरूर पढ़े सभी छात्र

 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को त्रैमासिक परीक्षा 2022 के लिए भी देना होगा शुल्क | MP Board Trimasik Pariksha 2022 : आ गई नई खबर, जरूर पढ़े सभी छात्र



प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं 11वीं के विद्यार्थियों को अब त्रैमासिक परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अब फीस देनी होगी। त्रैमासिक परीक्षा के लिए 100 रुपए प्रति छात्र के हिसाब से शुल्क तय किया गया है। इसको लेकर मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।




भोपाल, ईएमएस

अभी तक दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क विद्यार्थियों को देना होना था। अब तिमाही परीक्षा के लिए भी परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इस संबंध में मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर फीस जमा करने के आदेश दे दिए हैं। पत्र में लिखा है कि सत्र 2022-23 की नौवीं एवं 11वीं की तिमाही परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों का मुद्रण एवं जिलास्तर तक वितरणका कार्य मप्र राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा किया जाना है।

उक्त परीक्षाओं के लिए 100 रुपये प्रति छात्र शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें से 65 प्रतिशत राशि मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, पांच प्रतिशत राशि संभागीय संयुक्त संचालक, 10 प्रतिशत राशि जिला शिक्षा अधिकारियों और 20 प्रतिशत राशि संबंधित स्कूल के लिए निर्धारित है। इस परीक्षा के संबंध में मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की राशि 65 रुपये प्रति छात्र विभाग के खाते में समय सीमा में जमा करने की व्यवस्था करें।


आपको यह पोस्ट कैसा लगा, अगर आपको यह जानकारी सही लागि हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें तथा एमपी बोर्ड की लैटस्ट खबर जानने के लिए इस वेबसाईट पर लगातार विज़िट करते रहें क्यूकी यहाँ पर हम आपको सबसे पहले तथा सटीक जानकारी उपलब्ध करवाते है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram Channel

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Instagram Channel

Click Here

Anurag Asati Classes Home

Click Here


Powered by Blogger.
Youtube Channel Image
Anurag Asati Classes Subscribe To watch more Education Tutorials
Subscribe