शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा के मूल्यांकन संबंधी निर्देश MP Board Traimasik Pariksha 2022 result news|| Anurag Asati Classes || अनुराग असाटी क्लासेस
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर,भोपाल-462023 दूरभाष:- 0755-2583650 ईमेल-trg.acrmsa2021@gmail.com
क्रमांक/अकादमिक/स्था.परीक्षा/105/202 भोपाल, दिनांकः-07/10/22
प्रति,
(1) समस्त संभागीय संयुक्त संचालक
(2) जिला शिक्षा अधिकारी, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश, समस्त जिले, मध्यप्रदेश
(3) समस्त प्राचार्य,
शास. हाई/हायर
सेकेण्डरी स्कूल,
मध्यप्रदेश
विषयः- शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा के मूल्यांकन
संबंधी निर्देश।
-00-
शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं दिनांक 7/10/22 से प्रारंभ हो रही है। त्रैमासिक परीक्षा की
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की पारदर्शिता एवं शुचिता बनाये रखने के लिए उत्तर
पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा की भांति विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय
के समन्वय से विकासखण्ड के अंतर्गत दूसरे विद्यालय से कराया जाना है। इसकी
प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी
1. त्रैमासिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए विकासखण्ड शिक्षा
अधिकारी नोडल तथा विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के
प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष होंगे।
2. प्रत्येक शास. हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य प्रतिदिवस परीक्षा
उपरान्त उत्तर पुस्तिका को सील करेंगे तथा सुरक्षित रखेंगें।
3. परीक्षा के दौरान दिनांक 11, 15 तथा 18
अक्टूबर को उस दिवस तक
सम्पन्न हुई परीक्षाओं की समस्त उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संबंधित
विद्यालय के प्राचार्य विकास खण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को जमा
करेंगे एवं उसी दिवस अन्य विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु लेकर
जाएंगे।
4. समस्त प्राचार्य 29/10/2022
तक मूल्यांकन कार्य
पूर्ण करेंगे तथा अंक पत्रक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य
को जमा करेंगे उसी दिवस प्राचार्य अपने विद्यालय के अंक पत्रक प्राप्त करेंगे।
5. प्राचार्य अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम तैयार कर दिनांक 31/10/22 तक परीक्षा परिणाम विमर्श पार्टल पर अपलोड
कराना सुनिश्चित करेंगे।
6. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य
का उत्तरदायित्व होगा कि त्रैमासिक परीक्षा की शुचिता तथा
परीक्षा के मूल्यांकन की गोपनीयता बनी रहे।
7. जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से टीम गठित कर प्रत्येक कक्षा की 5 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच
कराना सुनिश्चित करेंगे।
(अभय वर्मा)
आयुक्त
लोक शिक्षण म.प्र.
पृ.
क्रमांक /अकादमिक/स्था.परीक्षा/105/2022/2039, भोपाल, दिनांक:- 07/10/22
प्रतिलिपिः
1. विशेष सहायक, माननीय मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र की
ओर सूचनार्थ ।
2.
प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल म.प्र. की ओर
सूचनार्थ।
3.
आयुक्त, जनजाति विकास विभाग म.प्र. की ओर सूचनार्थ ।
4.
कलेक्टर, समस्त जिले म.प्र. की ओर सूचनार्थ ।
आयुक्त
लोक शिक्षण म.प्र.
Official Order
Join Telegram Channel | |
Join WhatsApp Group | |
Join Instagram Channel | |
Anurag Asati Classes Home |