MP Board OMR Sheet 2023 Class 10th 12th PDF Download एमपी बोर्ड ओएमआर शीट 2023 कैसे भरें 10वीं 12वीं

MP Board OMR Sheet 2023 Class 10th 12th PDF Download एमपी बोर्ड ओएमआर शीट 2023 कैसे भरें 10वीं 12वीं 



MP Board OMR Sheet 2023 Kaise Bhare 10th 12th in hindi : एमपी बोर्ड कॉपी का पहला पेज कैसे भरे Mp board copy first page fill up omr Sheet 2023 class 10th & 12th तथा एमपी बोर्ड में ओएमआर शीट कैसे भरते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में सबसे आसान तरीके से बताएंगे।

एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 में छात्रों को ओएमआर शीट पर अपनी जानकारियां भरना है जिसका आदेश एमपी बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Mp Board Omr Sheet Me Kya Bharte Hai एवं एमपी बोर्ड ओएमआर शीट कैसे भरें तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Mp board omr sheet bharna सिखाएंगे।

Mp Board OMR Sheet Rule 2023 kya hai

मध्य मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता और सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से कक्षा दसवीं और बारहवीं की कॉपियों में ओएमआर शीट के द्वारा विद्यार्थियों की जानकारी भरने का निर्णय लिया है, जिसमें विद्यार्थियों को अपना नाम रोल नंबर तथा विषय की जानकारी ओएमआर के माध्यम से भरनी होगी।

Mp board omr sheet me kya bharna hoga

MP board omr sheet 2023 में विद्यार्थी को परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां काली या नीले बॉल पेन से भरना होगा।

एमपी बोर्ड ओएमआर शीट में क्या भरना होगा ?

  • विद्यार्थी का नाम
  • अनुक्रमांक
  • विषय कोड
  • विषय का नाम
  • सेंटर कोड
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का माध्यम (हिंदी या अंग्रेजी मीडियम)
  • प्रश्न पत्र का सेट
  • परीक्षा केंद्र संख्या आदि ।
एमपी बोर्ड ओएमआर शीट 2023 में विद्यार्थी को अपना नाम, अनुक्रमांक, विषय का नाम, विषय का कोड, परीक्षा का माध्यम, परीक्षा की तिथि आदि सभी जानकारियां काले अथवा नीले बॉल पॉइंट पेन से ही भरना होगा ।


Omr Sheet MP Board exam 2023

मप्र बोर्ड की 1 मार्च से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी। इस बार बोर्ड ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका में बदलाव किया है। परीक्षार्थियों को पीएससी, यूपीएससी परीक्षा की तर्ज पर प्रश्न पत्र हल करना होगा। यानी किसी प्रश्न का उत्तर देना है तो उसे तय शब्दों में उत्तर देना पड़ेगा। नई सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। विद्यार्थियों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर शीट भरना होगा। परीक्षा में 20 और 32 पेज की उत्तर पुस्तिका मिलेगी। पहले 24 पेज की उत्तरपुस्तिका आती थी।

एमपी बोर्ड ओएमआर कॉपी भरने के लिए कितना समय मिलेगा

1 मार्च 2023 से प्रारंभ होने वाली एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को 8.30 बजे पहुंचना होगा 8.50 पर उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। 10 मिनट का समय छात्रों को अपनी डिटेल भरने के लिए दिया जाएगा 9 बजे से पेपर शुरू होंगे।

एमपी बोर्ड ओएमआर शीट कैसे भरें (Mp board omr sheet kaise bhare)

  • सबसे पहले MP Board OMR sheet ओपन करें
  • MP Board OMR sheet 2023 भरने के लिए काली अथवा नीले रंग की बॉल पेन का उपयोग करें
  • OMR sheet के सामने वाले पेज पर अपना रोल नंबर तथा नाम भरने के बाद उनकी नीचे दिए हुए गोलों को भरना होगा
  • ध्यान रहे कि ऊपर आपने जो स्पेलिंग अथवा नंबर लिखे हैं उसी की लाइन में ही नीचे गोला भरा जाए
  • Centre code और Subject Code भरने के बाद बाकी सभी चीजें फिल करें।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्टर पर क्लिक करें



Mp Board Answer key 2023 Bar Code Rule Class 10th 12th

एमपी बोर्ड परीक्षा में उत्तरपुस्तिका में जुड़ी सप्लीमेंट्री या पूरक कॉपी (अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका extra copy) गुम होने की शिकायतों के बाद इस बार परिवर्तन किए गए हैं। पहली बार बोर्ड परीक्षा में उत्तरपुस्तिका 32 पेज की दी जाएगी, परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी। वहीं प्रायोगिक परीक्षा में 10वीं के विद्यार्थियों को 8 व 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पेज की कॉपी मिलेगी। इस साल से 10वीं के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व 12वीं में अंग्रेजी की Mp Board Answer key 2023 में barcode लागू किया है। बारकोड लगाने से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जिन्हें कॉपियों में बदलाव होने के कारण कम अंक मिलने की शिकायत थी।


Powered by Blogger.