Anurag Asati Classes

Anurag Asati Classes

MP Board 10th 12th Result Direct link 2023 : सीधा एक क्लिक में देख सकेंगे रिजल्ट mpresults.nic.in | mpbse result | Anurag Asati classes

 मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इस साल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 25 मई को जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे की जाएगी। आपको यह भी बता दें कि एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों क्लासों के परिणाम एक साथ जारी करने की तैयारी हो गई है। 

राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसके बाद छात्र वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in  पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।





एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाओं में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।  नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पहली बार मैथ्स, साइंस और एसएसटी के पश्न पत्र वाले दिन उत्तर पुस्तिकाएं बारकोड की सुविधा मुहैया कराई थीं। उत्तर पुस्तिका में पेजों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक रखी गई थी ताकि स्टूडेंट्स को उत्तर लिखने के लिए अतिरिक्त कापी न मांगनी पड़े।

How To Check MP Board Result 2023

जैसा कि हमने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट द्वारा घोषित किया जाएगा। जिसके लिए विद्यार्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

  • # MP Board 10th/12th Result 2023 Check करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाना है।
  • # इसके बाद वेबसाइट का होमेपेज खुलेगा। यहां आपको एमपी बोर्ड रिजल्ट के लिए ऑप्शन सर्च कर उस पर क्लिक करना है।



  • # इसके बाद आपको अपनी कक्षा दसवीं या बारहवीं के अनुसार लिंक सिलेक्ट कर उस पर क्लिक करना है।
  • # अब एक पेज ओपन हो गया आपको अपना रोल नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज का सबमिट करना है।
  • # इसके बाद आपकी स्क्रीन पर माध्यमिक का शिक्षा मंडल का रिजल्ट आ जाएगा।
  • आप इसे रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कारपेंटर निकलवा सकते हैं।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक बार में देखें :-

👇👇👇👇

 
To be declared on 25/05/2023 at 12:30 PM
To be declared on 25/05/2023 at 12:30 PM

Powered by Blogger.
Youtube Channel Image
Anurag Asati Classes Subscribe To watch more Education Tutorials
Subscribe