Class 12 Physics NCERT Chapter 3 Vidyut Dhara Important Question in Hindi || कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र एनसीईआरटी अध्याय 3 विद्युत धारा अति महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में MP Board Exam 2024
हेलो दोस्ताें, आपका हमारी वेवसाइट अनुराग असाटी क्लासेस में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र अध्याय 3 विद्युत धारा के अति महत्वपूर्ण प्रश्न देखेंगे।
यह प्रश्न आपकी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में आपकी सहायता करेंगे। अत: आप सभी इन प्रश्नों को ठीक प्रकार के पढें और अभ्यास अवश्य रूप से करें।
अध्याय 3 विद्युत धारा
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
2 अंक वाले प्रश्न
1. किसी सेल का विद्युत वाहक बल नापने के लिए वोल्टमीटर की अपेक्षा विभवमापी अधिक श्रेष्ठ है।क्यों?
2. मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो क्यों जाती है?
3. किसी कार की संचायक बैटरी का विद्युत वाहक बल 12 वोल्ट है। यदि बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 0.4 ओम हो, तो बैटरी से ली जाने वाली अधिकतम धारा का मान कितना होगा?
4. प्रतिरोध ताप गुणांक किसे कहते हैं ? इसका मात्रक लिखिए ?
5. व्हीटस्टोन सेतु कब संतुलित कहलाता है।
6. ओहह्म का नियम लिखिये ।
3 अंक वाले प्रश्न
1. किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिए।
2. व्हीटस्टोन सेतु का विद्युत आरेख खींचिए। इसका सिद्धांत समझाइये तथा इसके संतुलन के लिए आवश्यक प्रतिबंध PRQS निगमित कीजिए।
3. सेल के विद्युत् वाहक बल को परिभाषित कीजिये ,इसका मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए |
4. ताप बढ़ने पर किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता क्यों बढ़ जाती है?
5. किसी सेल के आन्तरिक प्रतिरोध, टर्मिनल वोल्टता, एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिये।
6. सेलों के समान्तर क्रम/श्रेणीक्रम संयोजन के तुल्य प्रतिरोध के लिए सूत्र स्थापित कीजिये।
7. अपवाह वेग (अनुगमन वेग ) और धारा घनत्व में सम्बन्ध स्थापित कीजिये |
8. किसी चालक का प्रतिरोध किन किन कारकों पर निर्भर करता है |
9. प्रतिरोध और प्रतिरोधकता में अंतर स्पष्ट कीजिये |
यदि आप एनसीईआरटी हिंदी मीडियम के छात्र हैं और कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र के सभी अध्यायों के अति महत्वपूर्ण प्रश्न पढना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ANURAG ASATI CLASSES के माध्यम से आप कक्षा बारहवीं के भौतिक शास्त्र के सभी अध्याय के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं | मैंने आपको फ्री में पढ़ाने के लिए इस वेबसाइट को क्रिएट किया है ताकि आप अपनी पढ़ाई को बिल्कुल फ्री में और बेहतरीन तरीके से कर पाए और अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें और इसमें दिए गए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करें।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥 | |
♦️ Subscribe YouTube Channel :- | Click Here |
♦️ Join Telegram Channel :- | Click Here |
♦️ Follow Instagram :- | Click Here |
♦️ Facebook Page :- | Click Here |
♦️ Follow Twitter :- | Click Here |
♦️ Website for All Update :- | Click Here |