Class 12 Physics NCERT Chapter 8 Vidyut Chumbkiya Tarange Important Question in Hindi || कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र एनसीईआरटी अध्याय 8 विद्युत चुंंबकीय तरंगे अति महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में MP Board Exam 2024
हेलो दोस्ताें, आपका हमारी वेवसाइट अनुराग असाटी क्लासेस में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र अध्याय 8 विद्युत चुंंबकीय तरंगे के अति महत्वपूर्ण प्रश्न देखेंगे।
यह प्रश्न आपकी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में आपकी सहायता करेंगे। अत: आप सभी इन प्रश्नों को ठीक प्रकार के पढें और अभ्यास अवश्य रूप से करें।
अध्याय 8 विद्युत चुंंबकीय तरंगे
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सही उत्तर चुनकर लिखिए
1. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों का गणितीय अनुमान सर्वप्रथम किया था-
(i) हर्ट्ज ने,
(ii) मैक्सवेल ने,
(iii) चैडविक ने,
(iv) हाइगेन में।
2. कुहरे में संकेत के रूप में उपयोग की जाने वाली तरंगें होती हैं-
(i) पराबैंगनी तरंगें,
(ii) अवरक्त तरंगें,
(iii) दृश्य प्रकाश तरंगें,
(iv) इनमें से कोई नहीं।
3. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों के अस्तित्व की पुष्टि सर्वप्रथम की थी-
(i) हाइगेन ने,
(ii) ब्रूस्टर ने,
(iii) हर्ट्ज ने,
(iv) मैक्सवेल ने।
4. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों का निर्वात में वेग होता है-
(i) v = √(𝜺_𝟎 𝝁_𝟎 )
(ii) v= √(𝜺_𝟎 )/𝝁_𝟎
(iii) v= 𝟏/√(𝜺_𝟎 𝝁_𝟎 )
(iv) v= √(𝝁_𝟎 )/𝜺_𝟎
5. ओजोन मण्डल अवशोषित करता है-
(i) दृश्य प्रकाश,
(ii) माइक्रो तरंगें,
(iii) अवरक्त किरणें,
(iv) पराबैंगनी विकिरण।
6. टेलीविजन नेटवर्क में प्रयुक्त तरंगें होती हैं-
(i) माइक्रो तरंगें,
(ii) अल्ट्रा उच्च आवृत्ति रेडियो तरंगें,
(iii) गामा तरंगें,
(iv) X-तरंगें
7. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न होती हैं-
(i) त्वरित आवेश से,
(ii) स्थिर आवेश से,
(iii) एक समान वेग से गतिमान आवेश से,
(iv) धारावाही चालक से।
रिक्त स्थान पूर्ति
1. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें ………….तरंगें होती हैं। (2019)
2. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों के संचरण के लिए .......... की आवश्यकता नहीं होती है।
3. टेलीविजन सिग्नल की आवृत्ति परास …………. से …………… तक होती है।
4. पृथ्वी के वायुमण्डल में मध्यमण्डल के ऊपर ………….. होता है।
5. भू-स्थायी उपग्रह का आवर्तकाल ……………… घण्टे होता है।
6. प्रकाश तरंगों की आवृत्ति…………………..'कोटि की होती है। (2023)
7. सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत् चुम्बकीय तरंगें ................ हैं। (2022, 2023)
उत्तर- 1. अनुप्रस्थ, 2. माध्यम, 3. 3 X104 Hz से 3x109 Hz, 4. आयनमण्डल
5.24, 6.1014 Hz, 7. गामा किरणें।
सत्य/असत्य
1. विद्युत् चुम्बकीय तरंगे एकसमान वेग से गतिशील आवेश के द्वारा उत्पन्न होती है।
2. विद्युत् चुम्बकीय तरंग का विवर्तन होने के लिए अवरोधक का आकार उसकी
तरंगदैर्ध्य की कोटि का होना चाहिए।
3.विद्युत् चुम्बकीय तरंगें बाह्य विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र से प्रभावित होती है।
4. दृश्य प्रकाश के लिए पृथ्वी का वायुमण्डल पारदर्शी होता है।
5. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों में गामा-किरणों की आवृत्ति सबसे अधिक होती है।
6. अवरक्त तरंगों की खोज वैज्ञानिक रिटर ने की। (2023)
7. माइक्रोवेव ओवन का कार्य रेडियो तरंगों पर आधारित होता है। (2023)
उत्तर- 1. असत्य, 2. सत्य, 3. असत्य, 4. सत्य, 5. सत्य, 6. असत्य 7.असत्य ।
• जोड़ी मिलाइए
1. अवरक्त किरणें (2022) (i) मध्यमण्डल
2. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों का आधार (ii) अंधेरे में फोटोग्राफी में या हरशैल
3. दृश्य प्रकाश किरणों के तरंगदैर्ध्य की कोटि (iii) 10-3 मीटर से 10-4 मीटर तक
4. सूक्ष्म तरंगों की तरंगदैर्ध्य (iv) कीटाणुनाशक
5. ताप घटने की दर 3.3°C/किमी होती है। (v) दौलित्र विद्युत् परिपथ
6. रेडियो तरंगें (vi) 10-6 मीटर
7. पराबैंगनी किरणें (vii) हर्टज
उत्तर 1.→ (ii), 2.→ (vii), 3.→ (vi), 4.→ (iii), 5.→ (i), 6. → (v), 7. → (iv).
• एक शब्द/वाक्य में उत्तर
1. समय के साथ परिवर्ती विद्युत् क्षेत्र के कारण उत्पन्न विद्युत् धारा को क्या कहते हैं ?
उत्तर- विस्थापन धारा।
2. विद्युत् चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के कौन-से भाग की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है ?
उत्तर - गामा किरणों की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है।
3. विद्युत् चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का कौन-सा भाग ओजोन पर्त द्वारा अवशोषित हो जाता है ?
उत्तर- पराबैंगनी प्रकाश ओजोन पर्त द्वारा अवशोषित हो जाता है।
4. अनुपात E/H का मात्रक क्या होता है ?
उत्तर- E/H का मात्रक वोल्ट / ऐम्पियर या ओम होता है।
5. T. V. के लिए कौन-सी विद्युत चुम्बकीय तरंगें उपयोग की जाती हैं ?
उत्तर-T. V. के लिए रेडियो तरंगें उपयोग की जाती हैं।
6. दृश्य तरंगों का तरंगदैर्ध्य परास लिखिए। (2019)
उत्तर- 3900 A से 7800 A तक।
7. विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है? (2022)
उत्तर-त्वरित आवेश के उत्पन्न अथवा समय के साथ परिवर्ती विद्युत होने के कारण ।
यदि आप एनसीईआरटी हिंदी मीडियम के छात्र हैं और कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र के सभी अध्यायों के अति महत्वपूर्ण प्रश्न पढना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ANURAG ASATI CLASSES के माध्यम से आप कक्षा बारहवीं के भौतिक शास्त्र के सभी अध्याय के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं | मैंने आपको फ्री में पढ़ाने के लिए इस वेबसाइट को क्रिएट किया है ताकि आप अपनी पढ़ाई को बिल्कुल फ्री में और बेहतरीन तरीके से कर पाए और अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें और इसमें दिए गए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करें।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥 | |
♦️ Subscribe YouTube Channel :- | Click Here |
♦️ Join Telegram Channel :- | Click Here |
♦️ Follow Instagram :- | Click Here |
♦️ Facebook Page :- | Click Here |
♦️ Follow Twitter :- | Click Here |
♦️ Website for All Update :- | Click Here |