MP Board Class 11th Economics Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution Set-B 2024 | कक्षा 11वी अर्थशास्‍त्र प्री बॉर्ड पूर्व अभ्‍यास पेपर सेट-बी सोल्यूशंस 2024| पूर्व अभ्यास पेपर कक्षा 11वीं 2024

 MP Board 11th Economics Set-B Pre Board Purv Abhyas Paper Full Solution 202३-2४ PDF Download

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 – मध्य प्रदेश अर्धवार्षिक परीक्षा में समाप्त हो गई हैं तथा 22 दिसंबर 2023 तक रिजल्ट भी जारी करने की घोषणा की गई है। इसके ठीक 48 दिनों बाद एमपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ है। इस वर्ष कक्षा 10वीं 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा न होने के कारण Mp Board Practice Paper (पूर्व अभ्‍यास पेपर) 2024 का आयोजन किया जा रहा है यह परीक्षा कक्षा नवमी से 12वीं तक की विद्यार्थियों के लिए है इस परीक्षा का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाना है।

MP Board Class 11th Economics Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution Set-B 2024 | कक्षा 11वी अर्थशास्‍त्र प्री बॉर्ड पूर्व अभ्‍यास पेपर सेट-बी सोल्यूशंस 2024|  पूर्व अभ्यास पेपर कक्षा 11वीं 2024



MP Board Pre Board Practice (Purv Abhyas) Paper 2024 PDF से आपको पढ़ना चाहिए या नहीं-

अगर आप यह सोच रहे हो कि मुझे MP Board Pre Board Practice (Purv Abhyas) Paper 2024 PDF से पढ़ना चाहिए या फिर नहीं पढ़ना चाहिए तो यह सवाल आपके मन में अवश्य ही आएगा, इसके लिए हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे – किसी भी बोर्ड परीक्षा में या किसी भी पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए उस पेपर से संबंधित सैंपल पेपर का रिवीजन करना बहुत आवश्यक है। यहां पर यह पेपर बोर्ड के द्वारा जारी किए गए हैं तो आपको एक बार अवश्य सभी पेपर का रिवीजन करना चाहिए। MP Board Practice Pre Board Purv Abhyas Paper 2024 PDF को पढ़कर आप अवश्य ही अच्छे नंबर प्राप्त करोगे।

Class 11th Economics Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution MP Board

जनवरी 2024 में आयोजित एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 के अंतर्गत कक्षा 11वीं  के  विद्यार्थियों को परीक्षा दिनांक 8/01/2024 को अभ्यास प्रश्न विषय शिक्षक द्वारा कराए जाएंगे। तथा प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन भी विषय शिक्षक के द्वारा किया जाएगा तथा विद्यार्थियों द्वारा जो भी त्रुटि रहेगी उसकी पूर्णता तुरंत ही विषय शिक्षक द्वारा किया जाएगा। अभ्यास प्रश्न पत्रों को विद्यार्थी घर भी लेकर जा सकते हैं और उसे हल करके अगले दिन अपने विषय शिक्षक को दिखाएंगे विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कॉपियां भी उपलब्ध की जाएगी।


MP Board Purv Abhyas Prashn Patra Pattern 2024

MP Board Practice Paper Pattern 2024 – एमपी बोर्ड में जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली प्रेक्टिस परीक्षा में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का नवीन पैटर्न फॉलो किया जाएगा जिस प्रकार से एमपी बोर्ड की परीक्षा में नया पैटर्न अपनाया गया है इस तरह से प्रेक्टिस परीक्षा में भी बोर्ड पैटर्न का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे विद्यार्थी आने वाले बोर्ड परीक्षा में और अच्छे से प्रश्न पत्र को समझ सकें तथा बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 पेपर कैसे बनेंगे

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र का निर्माण मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय DPI के द्वारा किया जाएगा। डीपी के द्वारा प्रश्न पत्र तैयार करके ऑनलाइन सभी संस्थाओं में भेजे जाएंगे तथा प्रश्न पत्र के दो-दो सेट विद्यालय में भी बनाने की तैयारी चल रही है। Mp Board Practice Paper 2024 से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश सभी संस्थाओं के प्राचार्य को दे दिया गया है।

MP Board Practice (Purv Abhyas) Economics Set-B Paper Full Solution 2023-24 Pdf Download 

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस (पूर्व अभ्‍यास) अर्थशास्‍त्र सेट-ए पेपर फुल साेेेेेेेेल्यूूूशंस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। दिए गए लिंक के माध्यम से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं कक्षा 11th के MP Board Practice Purv Abhyas Economics Set A Paper Solution 2023-24 Pdf Download  करने के लिए लिंक नीचे दी गई हैं।

कक्षा 11वीं अर्थशास्‍त्र 

अभ्‍यास प्रश्‍न पत्र सेट-बी  सॉल्‍यूशन

Anurag Asati Classes

Like,                                        Share,                      Subscribe the Youtube channel

प्र.6 समंक किसे कहते हैं?

उत्‍तर - सामान्य शब्दों में समंकों का अर्थ तथ्यों के उन समूहों से होता है, जिन्हें संख्याओं में व्यक्त किया जा सके, जिन्हें शुद्धता के एक उचित स्तर द्वारा गिना या अनुमानित किया जा सके। अर्थात किसी पूर्व निश्चित उद्देश्य के लिए जिन्हें एकत्रित किया जाता है और जिन्हें एक-दूसरे से संबंधित रूप में प्रस्तुत किया जाता है समंक (data) कहलाते हैं।

                        अथवा

       आंकड़ा संग्रहण की व्‍यैक्तिक साक्षात्‍कार विधि क्‍या है?

उत्‍तर - एक व्यक्तिगत साक्षात्कार एक साक्षात्कारकर्ता और एक साक्षात्कारकर्ता के बीच एक-पर-एक बातचीत के रूप में होता है। यदि आप किसी व्यक्ति से सीधे बात करना चाहते हैं और उनसे अपने प्रश्न पूछना चाहते हैं तो व्यक्तिगत साक्षात्कार आदर्श होते हैं।

 

अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के लिए आप अनुवर्ती प्रश्न भी पूछ सकते हैं। आमतौर पर, व्यक्तिगत साक्षात्कारों में अन्य साक्षात्कार विकल्पों की तुलना में उच्च प्रतिक्रिया दर होती है, जो उन्हें आदर्श बनाती है यदि आपको महत्वपूर्ण मात्रा में सटीक डेटा इकट्ठा करने की आवश्यकता होती है।

Like                                            Share                                                 

Subscribe Anurag Asati Classes


प्र.7 एक अच्‍छी प्रश्‍नावली के दो गुण लिखिए।

 उत्‍तर -  प्रश्न सरल, स्पष्ट तथा छोटे होने चाहिए एवं प्रश्न निश्चित अर्थ वाले होने चाहिए। प्रश्नों की संख्या आवश्यकता से अधिक न हो। यदि सम्भव हो तो प्रश्न का उत्तर हां/नहीं में होना चाहिए। प्रश्नों का चुनाव ऐसा हो कि इच्छित सूचना स्पष्ट रूप से प्राप्त की जा सके।

                        अथवा

     दूरभाष पर साक्षात्‍कार के दो लाभ लिखिए।  

उत्‍तर - यह मेल सर्वेक्षण से तेज़ है;

यह इंटरव्यू से कम खर्चीला है.

रिपोर्ट करें कि टेलीफोन सर्वेक्षणों के लिए नमूनाकरण और डेटा संग्रह की लागत तुलनीय व्यक्तिगत साक्षात्कारों की तुलना में 45% से 64% तक कम हो सकती है;

व्यक्तिगत साक्षात्कार की तुलना में उत्तरदाता अधिक गुमनाम रहते हैं ;

जब भी आवश्यक हो, साक्षात्कारकर्ता उत्तरदाताओं को कठिन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रेरित कर सकता है। मेल सर्वेक्षण में यह संभव नहीं है;

नमूने को भौगोलिक रूप से सन्निहित नहीं होना चाहिए बल्कि पूरे अध्ययन में फैलाया जा सकता है;

यह विधि टेलीफोन ग्राहकों और संगठनों के बीच अध्ययन के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

 

प्र.8 केन्‍द्रीय प्रवृत्ति से क्‍या आशय है?

 उत्‍तर - संगृहीत आँकड़ों के मध्य ऐसी संख्या, जो सभी आँकड़ों का प्रतिनिधित्व करती हो, तो न तो समूह की न्यूनतम मान वाली संख्या होगी और न ही अधिकतम मान वाली। अवश्य ही, वह संख्या समूह के मध्य या उसके आस-पास की संख्या होगी। अत; आँकड़ों में से किस एक आँकड़े के पास पाये जाने की उनकी प्रवृत्ति को केन्द्रीय प्रवृत्ति (Central Tendency) कहा जाता है तथा इस माध्य या औसत को केन्द्रीय माप या केन्द्रीय प्रवृत्ति की मान कहते हैं। इस भाँति केन्द्रीय प्रवृत्ति से तात्पर्य उस मान से है जो प्राप्त आँकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है। अर्थात् वह मान जो प्राप्त आँकड़ों में सबसे अधिक बार आया हो। साधारणत: केन्द्रीय प्रवृत्ति की मापों से हमारा अर्थ सांख्यिकीय माध्यया औसत (Average) से होता है; क्योंकि सांख्यिकी माध्यम के आस-पास सभी आँकड़े वितरित होते हैं।

अथवा

       निम्‍न आंकड़ों से बहुलक की गणना कीजिए।

            5          6          5          12        5          17        18        5          22        5

उत्‍तर –

 

 

9 समान्‍तर माध्‍य की दो विशेषताएं लिखिए।

उत्‍तर - (1) सरल गणना (easy to calculate)
(2) समझने के लिए अति सुगम।
(3) चरों के सभी मानों को बराबर महत्त्व दिया जाता है।
(4) श्रेणी को क्रमबद्ध करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, किसी भी रूप में गणना से प्राप्त उत्तर स्थिर होते हैं।
(5) आँकड़ों के समूह की केन्द्रीय प्रवृत्ति (central tendency) सुसपष्ट करते हैं।

अथवा

     संगणना रीति का अर्थ लिखिए।

उत्‍तर -  संगणना अनुसंधान अर्थात समूह की प्रत्येक इकाइयों के अध्ययन और निदर्शन अर्थात समूह में से कुछ ही चयनित इकाइयों का अध्ययन करना। अनुसंधान के क्षेत्र में समूह की प्रत्येक इकाईयों के बारे में समंक एकत्रित करना ही संगणना रीति (Census method) कहलाती है।

Like                                            Share                                                 

Subscribe Anurag Asati Classes

प्र.10  सूचकांकों की परिभाषा लिखिए।

उत्‍तर - समाज में वस्तुओं तथा सेवाओं की कीमतों में सदैव परिवर्तन होते रहते हैं। वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में परिवर्तन होने के कारण मुद्रा का मूल्य भी परिवर्तित होता रहता है, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित होता है, फलस्वरूप कीमत-स्तर, उपभोग, जनसंख्या, बचत, निवेश, राष्ट्रीय आय, आयात-निर्यात, मजदूरी, ब्याज, किराया व लगान आदि चरों में सदैव परिवर्तन होते रहते हैं। अत: मुद्रा-मूल्य में हुए परिवर्तनों का माप करना व्यावहारिक दृष्टि से अत्यधिक महत्त्वपूर्ण व उपयोगी है। इन परिवर्तनों को निरपेक्ष रूप से मापने का कोई साधन नहीं है; अतः इनको सापेक्ष माप लिया जाता है। सूचकांक विशिष्ट प्रकार के सापेक्ष माप होते हैं, जिनके आधार पर समंकों की उचित एवं स्पष्ट तुलना की जा सकती है।

अथवा

     सूचकांक के किन्‍हीं दो प्रकारों के नाम लिखिए।

 उत्‍तर - सूचकांक सामान्यत: चार प्रकार के होते हैं

⦁    सामान्य मूल्य सूचकांक,

⦁    श्रमिकों के जीवन-निर्वाह व्यय सूचकांक,

⦁    थोक कीमतों के सूचकांक,

⦁    औद्योगिक सूचकांक।

Full Solution PDF Download

Click this Poster 👇👇👇




MP Board All Subjects Practice (Purv Abhyas) Paper Solution 2023-24 Pdf Download 

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस पेपर (पूर्व अभ्‍यास पेपर) सोल्‍यूशंस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा । दिए गए लिंक के माध्यम से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । 

कक्षा 11th के MP Board Practice (Purv Abhyas) Paper All Subject All Set Solution 2023-24 Pdf Download करने के लिंक पर क्लिक करें। 

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥

♦️ Subscribe YouTube Channel :- Click Here
♦️ Join Telegram Channel  :- Click Here
♦️ Follow Instagram :-Click Here
♦️ Facebook Page :-Click Here
♦️ Follow Twitter :-Click Here
♦️ Website For All Update :-Click Here
Powered by Blogger.