Mp Board Exam 2026 Final Time Table PDF Download | Class 10th 12th | Mp Board Exam 2025-26 टाइम टेबल
MP Board Exam 2026 Final Time Table PDF Download | Class 10th 12th | MP Board Exam 2025-26 टाइम टेबल
MP Board Time Table 2026 :
आज के इस आर्टिकल में हम MP Board Time Table 2026 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं. यदि आप MP Board Time Table 2026 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कि आखिर का आपका MP Board Time Table 2026 kab tak aayega? तो हम आपको यहां MP Board 12th class Time Table 2026 के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
साथ ही आपके लिए यह आर्टिकल अति महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पर आपको MP Board Time Table 2026 online download, MP Board 12th Time Table 2026 exam date, MP Board Time Table 2026 & How to download MP Board Time table 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अतः हमारे इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े ताकि हम आपको MP Board Time Table 2026 Online download करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकें.
MP Board Class 10th 12th Final Time Table 2026
अभी हाल ही में थोड़ी देर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एमपी बोर्ड क्लास 10th 12th टाइम टेबल 2026 जारी कर दिया है, जिसका अगर आप पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हो तो हम आपको MP Board Class 12th 10th Time Table 2026 का पीडीएफ नीचे प्रोवाइड करा देंगे, जहां से आप आसानी से MP Board 10th 12th Time Table 2026 का पीडीएफ डाउनलोड कर पाओगे,
How to Download MP Board 10th 12th Annual Time Table 2025-26 pdf
छात्रों को MP Board 12th Time Table 2026 PDF Download के लिए निम्न चरणों की पालना करनी पड़ेगी तब आप अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
- MP Board 12th Time Table 2026 करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज पर MP Board 12th Time Table 2026 का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल सारणी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- MP Board Class 12th Time Table 2026 को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर ले. और डाउनलोड किए हुए टाइम टेबल का प्रिंट आउट निकाल ले.
लेकिन हम आपको MP Board Class 12th 10th Time Table 2026 का पीडीएफ नीचे प्रोवाइड करा देंगे, जहां से आप आसानी से MP Board 10th 12th Time Table 2026 का पीडीएफ डाउनलोड कर पाओगे,
Mp Board Exam 2026 Final Time Table
अब आप नीचे MP Board 12th Time Table 2026 निर्देश पढ़ सकते है-
1- समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
2- सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी ।
3- नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 10.02.2026 से 10.03.2026 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जावे । आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।
4- परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जावेगा।
5- परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के ( प्रातः 8:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः 8:55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें।
6 – मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा ।
MP Board Exam 2026 Class 10th 12th Time Table PDF Download
Watch On Youtube
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥 | |
♦️ Subscribe YouTube Channel :- | Click Here |
♦️ Join Telegram Channel :- | Click Here |
♦️ Follow Instagram :- | Click Here |
♦️ Facebook Page :- | Click Here |
♦️ Follow Twitter :- | Click Here |
♦️ Website For All Update :- | Click Here |