हरिवंश राय बच्चन का कवि परिचय हिन्दी PDF Download / हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख रचनाएं और भाव पक्ष कला पक्ष || Kavi Parichay Harivansh Rai Bachchan
हरिवंश राय बच्चन का कवि परिचय हिन्दी PDF Download / हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख रचनाएं और भाव पक्ष कला पक्ष || Kavi Parichay Harivansh Rai Bachchan
रचनाएँ :-
हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखित हैं*
काव्य-संग्रह- मधुशाला (1935), मधुबाला (1938), मधुकलश (1938), निशानिमंत्रण, एकांत संगीत, आकुल-अंतर, मिलनयामिनी, सतरंगिणी, आरती और
अंगारे, नए-पुराने झरोखे, टूटी-फूटी कड़ियाँ।
* आत्मकथा- क्या भूलें क्या याद करूं, नीड़ का निर्माण फिर, बसेरे से दूर,
दशद्वार से सोपान तक।
* अनुवाद- हैमलेट, जनगीता, मैकबेथ।
* डायरी- प्रवासी की डायरी।
भाव पक्ष :-
बच्चन हालावाद के सर्वश्रेष्ठ कवियों में से एक हैं। दोनों महायुद्धों के बीच मध्यवर्ग के विक्षुब्ध विकल मन को बच्चन ने वाणी दी। उन्होंने छायावाद की लाक्षणिक वक्रता की बजाय सीधी-सादी जीवंत भाषा और संवेदना से युक्त गेय शैली में अपनी बात कही। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में घटी घटनाओं की सहजअनुभूति की ईमानदार अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से की है। यही विशेषता हिंदी काव्य-संसार में उनकी प्रसिद्ध का मूलाधार है।
कला पक्ष :-
कवि ने अपनी अनुभूतियाँ सहज स्वाभाविक ढंग से कही हैं। इनकी भाषा आम व्यक्ति के निकट है। बच्चन का कवि-रूप सबसे विख्यात है उन्होंने कहानी, नाटक, डायरी आदि के साथ बेहतरीन आत्मकथा भी लिखी है। इनकी रचनाएँ ईमानदार आत्मस्वीकृति और प्रांजल शैली के कारण आज भी पठनीय है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Join Telegram Channel | |
Join WhatsApp Group | |
Join Instagram Channel | |
Anurag Asati Classes Home |