Anurag Asati Classes

Anurag Asati Classes

Class 11th Hindi Chapter-1 Namak Ka Daaroga | नमक का दारोगा ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर ) ( आरोह- Aroh ) Vastunisth Prashan Objectiv Question MCQ

Class 11th Hindi Chapter-1 Namak Ka Daaroga | नमक का दारोगा वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर ) ( आरोह- Aroh ) Vastunisth Prashan Objectiv Question MCQ

Class 11th Hindi Chapter-1 Namak Ka Daaroga | नमक का दारोगा ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर ) ( आरोह- Aroh ) Vastunisth Prashan Objectiv Question MCQ


                  कक्षा 11वीं हिन्दी

                    अध्याय- 1

               नमक का दारोगा

        ( महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर

1. वंशीधर कैसे पुत्र थे?

(a) आज्ञाकारी

(b) नालायक

(c) चालाक

(d) दुष्ट

(a) आज्ञाकारी

 

2. किस पद के लिए लोगों का मन ललचाता था?

(a) प्रोफेसर

(b) डॉक्टर

(c) दारोगा

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) दारोगा

 

3. नमक के दफ्तर से एक मील पूर्व की ओर कौन सी नदी बहती थी?

(a) गंगा

(b) जमुना

(c) सरस्वती

(d) नर्मदा

(b) जमुना

 

4. लोग चोरी-छिपे किसका व्यापार करते थे?

(a) चीनी

(b) नमक

(c) तेल

(d) चावल

(b) नमक

 

5. मासिक वेतन किसका चाँद होता है?

(a) अमावस्या का चाँद

(b) चार दिन का चाँद

(c) दो दिन का चाँद

(d) पूर्णिमा का चाँद

(d) पूर्णिमा का चाँद

 

6. पंडित अलोपीदीन कहाँ के जमींदार थे?

(a) बीरगंज

(b) नरगंज

(c) दातागंज

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) दातागंज

 

7. पंडित अलोपीदीन को किन पर अखंड विश्वास था?

(a) स्वयं पर

(b) लक्ष्मी पर

(c) न्याय पर

(d) दुनिया पर

(b) लक्ष्मी पर

 

8. धर्म ने किसे पैरों तले कुचल डाला?

(a) सच को

(b) झूठ को

(c) धन को

(d) प्रेम को

(c) धन को

 

9. जहाँ पक्षपात हो वहाँ किसकी कल्पना नहीं की जा सकती है?

(a) जीवन की

(b) न्याय की

(c) प्रेम की

(d) भाईचारे की

(b) न्याय की

 

10. अदालत से बाहर निकलने पर वंशीधर के साथ क्या हुआ?

(a) गलियों की बौछार होने लगी|

(b) गोलियों की बौछार होने लगी|

(c) पत्थरों की बौछार होने लगी|

(d) व्यंग्यबाणों की बौछार होने लगी|

(d) व्यंग्यबाणों की बौछार होने लगी|

 

11. अदालत में किसे दोषी ठहराया गया?

(a) पंडित अलोपीदीन को

(b) वृद्ध मुंशी को

(c) जमादार को

(d) वंशीधर को

(d) वंशीधर को

 

12. नमक विभाग में दारोगा के पद के लिए कौन ललचाते थे-

(a) डॉक्टर

(b) शिक्षक

(c) इंजीनियर

(d) वकील

(d) वकील

 

13. वृद्ध मुंशीजी के द्वार पर क्या आकर रूका?

(a) सजा हुआ रथ

(b) सजी हुई गाड़ी

(c) सजी हुई डोली

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सजा हुआ रथ

 

14. वंशीधर ने अलोपीदीन को आते देख क्या किया?

(a) क्रोधित हो उठे|

(b) सत्कार किया|

(c) अनादर किया|

(d) हँसने लगे|

(b) सत्कार किया|

 

15. पंडित अलोपीदीन वंशीधर के लिए किस पद का प्रस्ताव लेकर आये थे?

(a) इंजीनीयर

(b) जमींदार

(c) मैनेजर

(d) चपरासी

(c) मैनेजर

 

16. दुनिया सोती थी मगर दुनिया  ________ जागती थी

(A) आँख

(B) कान

(C) जीभ

(D) नाक

  (C) जीभ

 

17.किन के पौ बारह थे-

(A) गृहणियों के

(B) अधिकारीयों के

(C) पतियों के

(D) बच्चों के

(B) अधिकारीयों के 

 

प्रश्न 18. न्याय के मैदान में किसमें युद्ध ठन गया ?

(A ) धर्म और धन में

(B) धन और धान में

(C) धर्म और शर्म में

(D) धन और मन में

 

(A ) धर्म और धन में

Watch On Youtube

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥

♦️ Subscribe YouTube Channel :- Click Here
♦️ Join Telegram Channel  :- Click Here
♦️ Follow Instagram :-Click Here
♦️ Facebook Page :-Click Here
♦️ Follow Twitter :-Click Here
♦️ Website For All Update :-Click Here


Powered by Blogger.
Youtube Channel Image
Anurag Asati Classes Subscribe To watch more Education Tutorials
Subscribe