MP Board Class 11th Economics Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution Set-A 2024 | कक्षा 11वी अर्थशास्‍त्र प्री बॉर्ड पूर्व अभ्‍यास पेपर सेट-ए सोल्यूशंस 2024| पूर्व अभ्यास पेपर कक्षा 11वीं 2024

 MP Board 11th Economics Set-A Pre Board Purv Abhyas Paper Full Solution 202३-2४ PDF Download

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 – मध्य प्रदेश अर्धवार्षिक परीक्षा में समाप्त हो गई हैं तथा 22 दिसंबर 2023 तक रिजल्ट भी जारी करने की घोषणा की गई है। इसके ठीक 48 दिनों बाद एमपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ है। इस वर्ष कक्षा 10वीं 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा न होने के कारण Mp Board Practice Paper (पूर्व अभ्‍यास पेपर) 2024 का आयोजन किया जा रहा है यह परीक्षा कक्षा नवमी से 12वीं तक की विद्यार्थियों के लिए है इस परीक्षा का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाना है।

MP Board Class 11th Economics Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution Set-A 2024 | कक्षा 11वी अर्थशास्‍त्र प्री बॉर्ड पूर्व अभ्‍यास पेपर सेट-ए सोल्यूशंस 2024|  पूर्व अभ्यास पेपर कक्षा 11वीं 2024


MP Board Pre Board Practice (Purv Abhyas) Paper 2024 PDF से आपको पढ़ना चाहिए या नहीं-

अगर आप यह सोच रहे हो कि मुझे MP Board Pre Board Practice (Purv Abhyas) Paper 2024 PDF से पढ़ना चाहिए या फिर नहीं पढ़ना चाहिए तो यह सवाल आपके मन में अवश्य ही आएगा, इसके लिए हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे – किसी भी बोर्ड परीक्षा में या किसी भी पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए उस पेपर से संबंधित सैंपल पेपर का रिवीजन करना बहुत आवश्यक है। यहां पर यह पेपर बोर्ड के द्वारा जारी किए गए हैं तो आपको एक बार अवश्य सभी पेपर का रिवीजन करना चाहिए। MP Board Practice Pre Board Purv Abhyas Paper 2024 PDF को पढ़कर आप अवश्य ही अच्छे नंबर प्राप्त करोगे।

Class 11th Economics Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution MP Board

जनवरी 2024 में आयोजित एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 के अंतर्गत कक्षा 11वीं  के  विद्यार्थियों को परीक्षा दिनांक 8/01/2024 को अभ्यास प्रश्न विषय शिक्षक द्वारा कराए जाएंगे। तथा प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन भी विषय शिक्षक के द्वारा किया जाएगा तथा विद्यार्थियों द्वारा जो भी त्रुटि रहेगी उसकी पूर्णता तुरंत ही विषय शिक्षक द्वारा किया जाएगा। अभ्यास प्रश्न पत्रों को विद्यार्थी घर भी लेकर जा सकते हैं और उसे हल करके अगले दिन अपने विषय शिक्षक को दिखाएंगे विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कॉपियां भी उपलब्ध की जाएगी।


MP Board Purv Abhyas Prashn Patra Pattern 2024

MP Board Practice Paper Pattern 2024 – एमपी बोर्ड में जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली प्रेक्टिस परीक्षा में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का नवीन पैटर्न फॉलो किया जाएगा जिस प्रकार से एमपी बोर्ड की परीक्षा में नया पैटर्न अपनाया गया है इस तरह से प्रेक्टिस परीक्षा में भी बोर्ड पैटर्न का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे विद्यार्थी आने वाले बोर्ड परीक्षा में और अच्छे से प्रश्न पत्र को समझ सकें तथा बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 पेपर कैसे बनेंगे

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र का निर्माण मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय DPI के द्वारा किया जाएगा। डीपी के द्वारा प्रश्न पत्र तैयार करके ऑनलाइन सभी संस्थाओं में भेजे जाएंगे तथा प्रश्न पत्र के दो-दो सेट विद्यालय में भी बनाने की तैयारी चल रही है। Mp Board Practice Paper 2024 से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश सभी संस्थाओं के प्राचार्य को दे दिया गया है।

MP Board Practice (Purv Abhyas) Economics Set-A Paper Full Solution 2023-24 Pdf Download 

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस (पूर्व अभ्‍यास) अर्थशास्‍त्र सेट-ए पेपर फुल साेेेेेेेेल्यूूूशंस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। दिए गए लिंक के माध्यम से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं कक्षा 11th के MP Board Practice Purv Abhyas Economics Set A Paper Solution 2023-24 Pdf Download  करने के लिए लिंक नीचे दी गई हैं।

कक्षा 11वीं अर्थशास्‍त्र 

अभ्‍यास प्रश्‍न पत्र सेट-ए  सॉल्‍यूशन

Anurag Asati Classes

Like,                                        Share,                      Subscribe the Youtube channel

प्र.6 प्राथमिक आंकड़ों का परिभाषित कीजिए।

उत्‍तर - जो आंकड़े सर्वेक्षण के उद्देश्य के अनुसार पहली बार मौलिक रूप में संकलित किए जाते हैं, प्राथमिक आंकड़े कहलाते हैं । उदाहरण के लिए एक अनुसंधानकर्ता द्वारा एक गांव में चाय या काफी पीने की आदत वाले व्यक्तियों के बारे में संकलित आंकड़े ।

                        अथवा

       द्वितीयक आंकड़ों का परिभाषित कीजिए।

उत्‍तर -  जो आंकड़े प्रथम बार व्यक्तिगत रूप से अथवा व्यक्तियों के समूह संस्था / संगठन द्वारा एकत्रित किए जाते आंकड़ों के प्राथमिक स्रोत कहलाते हैं। दूसरी तरफ़ जो आंकड़े किसी प्रकाशित अथवा अप्रकाशित साधनों द्वारा एकत्र किए जाते हैं, द्वितीयक स्रोत कहलाते हैं।

Like                                            Share                                                 

Subscribe Anurag Asati Classes


प्र.7 चर किसे कहते हैं?

 उत्‍तर -  वे मूल्य जिनका मान एक मद से दूसरे मद में बदलता रहता है और जो संख्यात्मक रूप में मापे जा सकते हैं उन्हें चर कहते हैं।

                        अथवा

     आंकड़ों के वर्गीकरण के दो प्रकार लिखिए।

उत्‍तर - 1) भौगोलिक (या स्थानिक) वर्गीकरण- डेटा का यह वर्गीकरण डेटा के भौगोलिक या स्थानीय अंतर पर आधारित है। 2) कालानुक्रमिक वर्गीकरण- जब आंकड़ों को समय के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, तो इसे कालानुक्रमिक वर्गीकरण के रूप में जाना जाता है। सिंपल - यह डाइकोटॉमी के अनुसार है।

प्र.8 समान्‍तर माध्‍य की परिभाषा लिखिए।

 उत्‍तर - समान्तर माध्य वह मान है जो दिये हुए पदों के योगफल में पदों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है। या वह संख्या जो किसी समूह विशेष के सभी आँकड़ों का प्रतिनिधित्व करती है, उस समूह का समान्तर माध्य कहलाती है।

अथवा

       समान्‍तर माध्‍य की दो विशेषताएं लिखिए।

उत्‍तर – समांतर माध्य की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

1) समांतर माध्य से लिये गए सभी विचलनों का योग शून्य होगा। तथा विचलनों का वर्ग योग न्युनतम होगा।

2) समांतर माध्य की गणना में यदि दो तथ्य मालूम है, तो तीसरे को ज्ञात किया जाता है।

3) तुलनात्मक रूप में देखा जाए तो समांतर माध्य ज्ञात करना बहुत आसान है।

 

 

प्र.9 बहुलक की परिभाषा  लिखिए।

उत्‍तर - किसी श्रेणी का वह पद-मूल्य, जिसकी बारम्बारता या आवृत्ति, उस श्रेणी में सबसे अधिक होती है। बहुलक या भूयिष्ठक (Mode) कहलाता है। बहुलक ऐसा पद-मान है जो श्रृंखला में सबसे अधिक बार दोहराया जाता है।

अथवा

     माध्यिका की गणना कैसे की जाती है?

उत्‍तर -  यदि संख्याओं की संख्या विषम है, तो मध्य मान वह संख्या है जो बीच में है, नीचे और ऊपर संख्याओं की संख्या समान है। यदि सूची में संख्याओं की संख्या सम है, तो औसत मान ज्ञात करने के लिए मध्य जोड़ी को निर्धारित किया जाना चाहिए, एक साथ जोड़ा जाना चाहिए और दो से विभाजित किया जाना चाहिए।

Like                                            Share                                                 

Subscribe Anurag Asati Classes

प्र.10  सहसंबंध की परिभाषा लिखिए।

उत्‍तर - जब दो चर राशियों में से एक चर राशि के बढ़ने से दूसरी चर राशि (variable) में वृद्धि हो या कमी हो एवं एक चर राशि की कमी से दूसरी चर राशि में वृद्धि हो या कमी हो तो उन दोनों चर राशियों में सहसंबंध पाया जाता है।

अथवा

     सहसंबंध के प्रकार लिखिए।

 उत्‍तर - सहसंबंध के प्रकार

1.”धनात्मक अथवा ऋणात्मक सहसंबंध- यदि एक चर मूल्य घटने पर दूसरा चर मूल्य भी घटे अथवा एक चर मूल्य के बढ़ने पर दूसरा चर मूल्य भी बढ़े तो ऐसा सहसंबंध धनात्मक होता है। मूल्य एवं पूर्ति में इसी प्रकार का सहसंबंध पाया जाता है। ऋणात्मक सहसंबंध उस दशा में होता है जब एक चर मूल्य के घटने पर दूसरा चर मूल्य बढ़ता हो तथा एक चर मूल्य के बढ़ने पर दूसरे चर मूल्य में कमी होती हो। मूल्य एवं माँग में इसी प्रकार का | सहसंबंध पाया जाता है।

2. सरल, आंशिक अथवा बहुगुणी सहसंबंध- दो चर मूल्यों के सहसंबंध को सरल सहसंबंध कहते हैं। आंशिक सहसंबंध में दो मूल्यों में एक अन्य स्वतंत्र चर मूल्य का समावेश करके सहसंबंध ज्ञात किया जाता है। बहुगुणी सहसंबंध में तीन या अधिक चर मूल्यों के मध्य सहसंबंध का अध्ययन किया जाता है।

3. रेखीय तथा अरेखीय सहसंबंध- यदि दो चर मूल्यों के मध्य परिवर्तन का अनुपात समान होता है तो उनमें रेखीय सहसंबंध होगा। इन चर मूल्यों को यदि बिन्दुरेखीय पत्र पर अंकित किया जाए तो बिन्दु एक सीधी रेखा के रूप में होंगे। अरेखीय सहसंबंध जिसे वक्ररेखीय सहसंबंधभी कहते हैं, में एक चर मूल्य के परिवर्तनों की मात्रा व दूसरे चर मूल्य के परिवर्तनों की मात्रा एक अनुपात में नहीं होगी। इन चर मूल्यों को बिन्दु रेखा पर अंकित करने पर वक्र बन जाता है।

Full Solution PDF Download

Click this Poster 👇👇👇




MP Board All Subjects Practice (Purv Abhyas) Paper Solution 2023-24 Pdf Download 

एमपी बोर्ड प्रैक्टिस पेपर (पूर्व अभ्‍यास पेपर) सोल्‍यूशंस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा । दिए गए लिंक के माध्यम से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । 

कक्षा 11th के MP Board Practice (Purv Abhyas) Paper All Subject All Set Solution 2023-24 Pdf Download करने के लिंक पर क्लिक करें। 

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥

♦️ Subscribe YouTube Channel :- Click Here
♦️ Join Telegram Channel  :- Click Here
♦️ Follow Instagram :-Click Here
♦️ Facebook Page :-Click Here
♦️ Follow Twitter :-Click Here
♦️ Website For All Update :-Click Here
Powered by Blogger.