Anurag Asati Classes

Anurag Asati Classes

Class 11th Hindi abhivyakti aur madhyam Important Question Answer in Hindi || कक्षा 11वीं हिन्‍दी अभिव्‍यक्ति और माध्‍यम अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर सहित हिंदी में MP Board Annual exam 2024

   हेलो दोस्‍ताें, आपका हमारी वेवसाइट अनुराग असाटी क्‍लासेस में आपका स्‍वागत है,  इस पोस्‍ट में हम कक्षा 11वीं हिन्‍दी अभिव्‍यक्ति और माध्‍यम अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर सहित  देखेंगे। 

यह प्रश्‍न आपकी बोर्ड परीक्षा में अच्‍छे नंबर लाने में आपकी सहायता करेंगे। अत: आप सभी इन प्रश्‍नों को ठीक प्रकार के पढें  और अभ्‍यास अवश्‍य रूप से करें। 

Class 11th Hindi abhivyakti aur madhyam Important Question Answer in Hindi || कक्षा 11वीं हिन्‍दी अभिव्‍यक्ति और माध्‍यम अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर सहित हिंदी में MP Board Annual exam 2024


कक्षा 11वींं हिन्‍दी 
 अभिव्‍यक्ति और माध्‍यम अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर सहित

अभिव्‍यक्ति और माध्‍यम प्रश्न उत्‍तर सहित

1. जनसंचार माध्यमों के चार महत्वपूर्ण उद्देश्य लिखिए।

उत्तर- जनसंचार के प्रमुख उद्देश्य निम्न है-

जनसंचार द्वारा वास्तविक घटनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी जाती है। राष्ट्रीय विकास में जनसंचार की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुद्रित संचार में समाचार-पत्र और पत्रिकाएँ, इलेक्ट्रॉनिक संचार में रेडियो, टेलीविजन तथा बेतार संचार में मोबाइल तकनीकी महत्वपूर्ण है।

2. पत्रकारिता क्या है?

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्‍टर पर क्लिक करें  👇👇

उत्तर- पत्रकारिता का अर्थ है पत्रकार होने की अवस्था। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण लिखना जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुती करण आदि सम्मिलित है। आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये है। जैसे अखबार, पत्रिकायें, रेडियों, दूरदर्शन, वेब पत्रकारिता आदि।

3. समाचार के तत्वों के नाम लिखिए।

उत्तर- समाचार के तत्व निम्न हैं- (1) नवीनता, (2) सत्यता, (3) स्पष्टता, (4) संक्षिप्तता, (5) सुरुचि।

4. पीत पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- पीत पत्रकारिता उस पत्रकारिता को कहते है जिसमें सही समाचारों की उपेक्षा करके सनसनी फैलाने वाले समाचार या ध्यान खींचने वाले शीर्षकों को बहुतायत से प्रयोग किया जाता है। इसे समाचार पत्रों की बिक्री बढ़ाने का घटिया तरीका मोना जाता है।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्‍टर पर क्लिक करें  👇👇

5. खोज परक पत्रकारिता क्या है?

उत्तर- खोजी पत्रकारिता- खोजी पत्रकारिता को जासूसी पत्रकारिता भी कहा जाता है। असल में तो हर प्रकार की पत्रकारिता में समाचार बनाने के लिए किसी न किसी रूप में जाँच पड़ताल की जाती है यानि कुछ नया खोजने का प्रयास किया जाता है। खोजी पत्रकारिता तथ्यों को खोजने की वजह से थोड़ा अलग हटकर माना गया है। खोजी पत्रकारिता में गंभीर अपराध राजनीतिक, भ्रष्टाचार या कॉर्पोरेट गलत काम जैसे रुचि के किसी एक विषय की गहराई से जांच करते है।

6. वॉच डॉग पत्रकारिता क्या है?

उत्तर- वाचडाग पत्रकारिता लोकतंत्र पत्रकारिता और समाचार मीडिया का मुख्य उत्तरदायित्व सरकार के कामकाज पर निगाह रखना है और कोई गड़बड़ी होने पर उसका पर्दाफाश करना है। परंपरागत रूप से इसे वाचडाग पत्रकारिता कहते है।

7. पटकथा क्या है? समझाइए।

उत्तर- पटकथा किसी फिल्म या दूरदर्शन कार्यक्रम के लिए पटकथा लेखक द्वारा लिखा गया कच्चा चिट्ठा होता है। यह मूल रूप से भी लिखा जा सकता है और किसी उपन्यास या कहानी के लिए भी तैयार किया जा सकता है। इसमें संवाद और संवादों के बीच होने वाली घटनाओं व दृश्यों का विस्तृत ब्योरा होता है। इसे अंग्रेजी में स्क्रीन प्ले कहा जाता है।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्‍टर पर क्लिक करें  👇👇

8. फ्लैश बैक तकनीक के कोई दो बिन्दु लिखिए।

उत्तर- एक फ्लैश बेक (कभी-कभी एनालेसिस कहा जाता है) एक अंतःक्षेपित दृश्य है जो कहानी में वर्तमान बिन्दु से कथा को समय पर वापस लाया जाता है। फ्लैश बेक का उपयोग अवसर महत्वपूर्ण बैकस्टोरी को भरने के लिए कहानी के प्राथमिक अनुक्रम से पहले हुई घटनाओं को बताने के लिए किया जाता है।

9. स्ववृत्त की दो विशेषताएँ लिखिए।

उत्तर- (1) व्यक्ति विशेष के बारे में सूचनाओं का सिलसिलेवार संकलन है।

(2) व्यक्ति विशेष की सकारात्मक छबी।

10. हिन्दी का पहला साप्ताहिक पत्र कौन सा था और कहां से संपादित हुआ था?

उत्तर- भारत में छापने वाला प्रथम अखबार पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा संपादित उदंत मार्तण्ड (1875-80) था।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्‍टर पर क्लिक करें  👇👇

11. शब्दकोश एवं संदर्भ ग्रंथ में क्या अन्तर है?

उत्तर- शब्दकोश शब्दों का खजाना है। इसमें एक भाषा-भाषी समुदाय में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को संचित किया जाता है। साथ ही, शब्दों की व्युत्पत्ति, स्रोत, लिंग, शब्द-रूप एवं विभिन्न संदर्भपरक अर्थों के बारे में जानकारी दी जाती है। शब्दकोश में कई लाख शब्द होते हैं जिन्हें योजनाबद्ध खण्डों और उपखण्डों में बाँटा जाता है।

संदर्भ ग्रन्थ में मानव द्वारा संचित ज्ञान को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया जाता है। यह कई प्रकार के होते हैं। संदर्भ ग्रन्थ का विशद्, रूप विश्व ज्ञान कोश है। संदर्भ ग्रन्थ 'गागर में सागर' के समान होते हैं। इनमें जानकारियों का सिलसिलेवार संकलन 'शब्दकोश' के नियमों के अनुसार होता है।

12. डायरी लेखन की दो महत्वपूर्ण विशेषताएँ लिखिए।

उत्तर - डायरी लेखन की महत्वपूर्ण विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

(1) डायरी हमारा नितांत अंतरंग साक्षात्कार और संवाद है।

(2) जो बात हम किसी को सुना नहीं सकते वह डायरी में लिखकर स्वयं को सुना देते हैं।

(3) जीवन के सुन्दर पलों को दुबारा जीने का अवसर मिलता है।

(4) स्वयं के साथ एक अच्छी मित्रता करने का सुन्दर माध्यम है।

13. लाइव से क्या आशय है?

उत्तर -जब किसी समाचार या घटना का सीधे घटना स्थल से प्रसारण किया जाता है तो उसी को लाइव समाचार कहते हैं।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्‍टर पर क्लिक करें  👇👇

14. भारत में पहली मूक फिल्म किसने और कब बनाई?

उत्तर - भारत में पहली मूक फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' 1913 में दादा साहब फाल्के ने बनाई।

15. पहली बोलती फिल्म भारत में कौन-सी थी व कब बनी?

उत्तर - पहली बोलती फिल्म 'आलम-आरा' सन् 1931 में बनी।

16. अंतर-वैयक्तिक संचार से क्या आशय है?

उत्तर- जब दो व्यक्ति आमने-सामने संचार करते हैं तो इसे अंतर-वैयक्तिक संचार कहते हैं। इसमें फीडबैक तुरन्त प्राप्त होता है। अंतर-वैयक्तिक संचार की मदद से ही हम आपसी सम्बन्ध विकसित करते हैं। यह संचार पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों की बुनियाद है। हर प्रकार के साक्षात्कार अंतर-वैयक्तिक संचार के अन्तर्गत आते हैं।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पोस्‍टर पर क्लिक करें  👇👇

यदि आप एनसीईआरटी हिंदी मीडियम के छात्र हैं और कक्षा 11वीं हिंदी के सभी अध्यायों के 50 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न पढना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ANURAG ASATI CLASSES के माध्यम से आप कक्षा बारहवीं के हिंदी के सभी अध्याय के 50 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों का अभ्‍यास कर सकते हैं | मैंने आपको फ्री में पढ़ाने के लिए इस वेबसाइट को क्रिएट किया है ताकि आप अपनी पढ़ाई को बिल्कुल फ्री में और बेहतरीन तरीके से कर पाए और अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें और इसमें दिए गए अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करें।

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update🔥🔥

♦️ Subscribe YouTube Channel :- Click Here
♦️ Join Telegram Channel  :- Click Here
♦️ Follow Instagram :-Click Here
♦️ Facebook Page :-Click Here
♦️ Follow Twitter :-Click Here
♦️ Website for All Update :-Click Here
Powered by Blogger.
Youtube Channel Image
Anurag Asati Classes Subscribe To watch more Education Tutorials
Subscribe